Ayodhya Ram Mandir : रामलला (Ram Lala) के लिए भक्तों ने दो दिनों में ही तीन करोड़ रुपये से अधिक का दान किया है। मिली जानकारी के अनुसार UP के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) के बाद सिर्फ दो दिनों में श्रद्धालुओं की ओर से 3.17 करोड़ रुपये का चढ़ावा/दान आया है।
मंदिर के अधिकारियों की ओर से बुधवार 24 जनवरी को यह जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
प्राण-प्रतिष्ठा के दिन 10 दान काउंटर खोले गए थे
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल मिश्रा के अनुसार प्राण-प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) के दिन 10 दान काउंटर खोले गए थे। जबकि 22 जनवरी, सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद भक्तों ने दान काउंटर और Online दान के रूप में 3.17 करोड़ रुपये का दान दिया है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को आई रकम का ब्यौरा 25 जनवरी 2024 की गिनती के बाद किया जाएगा। श्रद्धालुओं को दर्शन व्यवस्थित ढंग से हों इसके लिए प्रशासन से चर्चा कर व्यवस्था की जा रही है। ट्रस्ट ने बताया कि 23 जनवरी को पांच लाख से ज्यादा भक्तों ने रामलला के दर्शन किए।
दूसरे दिन करीब ढाई लाख भक्तों ने रामलला के दर्शन किए
प्राण-प्रतिष्ठा के दूसरे दिन करीब ढाई लाख भक्तों ने रामलला के दर्शन किए। इस संबंध में अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की ओर से बताया गया कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन बुधवार को रात 10 बजे तक 2.5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए।
इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने अयोध्या (Ayodhya) के आसपास के संघ कार्यकर्ताओं को मंदिर की सफाई की जिम्मेदारी लेने और सुव्यवस्थित तरीके से मंदिर दर्शन के संचालन में सहयोग करने का निर्देश दिया। ताकि यहां पर किसी को भी कोई असुविधा न हो।