Ranchi Republic Day Program: गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Program) को लेकर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। पुलिस मुख्यालय ने राजधानी रांची समेत राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर सतर्क रहने का निर्देश दिया है।
DGP अजय कुमार सिंह ने कहा…
DGP अजय कुमार सिंह ने कहा कि पूरे राज्य में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन (Flag Raising) की तैयारी कर ली गयी है। बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल भी पूरी हो चुकी है। सभी जिलों के SP को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान (Anti Crime Checking Campaign) के साथ-साथ होटलों, लॉज, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
गणतंत्र दिवस को लेकर झारखंड के सभी नक्सल प्रभावित जिलों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। कई मौकों पर गणतंत्र दिवस (Republic Day Program) के दौरान नक्सलियों द्वारा काला झंडा फहराने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, इसलिए इसे लेकर भी सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।
DGP अजय कुमार सिंह ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ पहले से ही अभियान चलाया जा रहा है जो जारी रहेगा। वहीं रेलवे स्टेशनों और हवाईअड्डों समेत सभी सरकारी संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी जगहों पर अतिरिक्त बलों की भी तैनाती की जा रही है।
सभी थाने और OP को अलर्ट कर दिया
गणतंत्र दिवस के दौरान शांतिपूर्ण झंडोत्तोलन को लेकर सभी जिलों के SP ने अपने क्षेत्र के सभी थाने और OP को अलर्ट (Alert) कर दिया है। उन्होंने पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में सभी थाना और ओपी को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने और सक्रिय गश्ती करने का आदेश दिया है।
जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि खुफिया सूचनाओं पर नजर रखें और सुरक्षा इंतजाम करें।
उग्रवादी-आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब न हो सकें, इसके लिए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित पुलिस चौकियों, पिकेटों, अर्धसैनिक बलों और होम गार्ड के कैंपों की सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया गया है।
सभी DSP-SDPO को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस गश्ती और सुरक्षात्मक उपायों की समीक्षा करें और जो भी कमियां सामने आएं, उन्हें दूर करें।