Ranchi Rape News: हजारीबाग (Hazaribagh) के युवक सुनील कुमार महतो पर Ramgarh की एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (Rape) का आरोप लगाया है। इस संबंध में उसने सुनील के खिलाफ लालपुर थाने में FIR दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मैं जाट शुरू कर दी है।
होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म
युवती का कहना है कि सुनील के साथ उसकी दो साल से दोस्ती थी। इसी बीच 2023 में आरोपी उसे Lalpur चौक के समीप एक निजी Hotel में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म (Rape) किया। शादी का प्रलोभन देकर उसमें ऐसा किया।
इसके बाद अक्षर शारीरिक संबंध (Physical Relationship) बनाता रहा। जब वटी ने शादी का दबाव बनाया तो सुनील ने शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद बुधवार को युवती लालपुर थाना (Lalpur Solice Station) पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।