ED ने CM हेमंत को फिर लिखा लेटर, धमकी भरा लहजा, 31 जनवरी तक…

News Aroma Media
1 Min Read

ED Letter to CM Hemant : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने चंद दिन पहले इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की ओर से लिखे गए पत्र का जवाब देते हुए स्पष्ट किया था कि वह पूरे मार्च तक व्यस्त हैं, इसलिए इसके पहले पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हो सकते हैं।

अब ED ने हेमंत सोरेन को एक बार फिर पत्र लिखा है।

ED ने CM हेमंत को फिर लिखा लेटर, धमकी भरा लहजा, 31 जनवरी तक…

ऐसा बताया जा रहा है कि पत्र में CM को 31 जनवरी तक ED के समक्ष पेश होने को अनिवार्य बताया गया है।

एक प्रकार से इसे धमकी भरा लहजा भी कहा जा सकता है। अनिवार्य शब्द लहजे की ओर ही इंगित करता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बता दें कि ED ने सीएम को 22 जनवरी को 9वां समन भेजकर 27 से 31 जनवरी के बीच ED की जांच टीम के सामने पेश होने के लिए कहा था।  इससे पहले आठवें समन पर 20 जनवरी को ईडी के अधिकारियों ने मुख्‍यमंत्री आवास पर जाकर उनसे पूछताछ की थी।

 

Share This Article