Jamshedpur News : हर साल की तरह जेल में अच्छा बर्ताव रखने तथा सजा का उचित पालन करने दो कैदियों को रिहा कर दिया गया हैं।
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) के डुमरिया और पश्चिमी सिंहभूम के Jagannathpur निवासी हत्याकांड के दो सजायाफ्ता कैदी गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर घाघीडीह जेल से रिहा किए गए।
इससे डुमरिया प्रखंड के आमदा गांव निवासी राम किस्कू को 17 वर्ष जबकि पश्चिम सिंहभूम के Jagannathpur गीतिलिपि निवासी श्रीरामपूर्ति को 16 वर्ष बाद खुली हवा में सांस लेने का मौका मिला है।
काट रहें थे उम्रकैद
दोनों को अदालत से हत्या में दोषी पाए जाने पर उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। दोनों को अच्छे व्यवहार के कारण जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर Republic Day पर रिहा करने का आदेश राज्य सरकार ने दिया है।