Bike Accident In Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) के निरसा थाना क्षेत्र के कंचनडीह के समीप NH-2 तीन बाइक की आपस में टक्कर हो गई। यह घटना शुक्रवार शाम की है।
घायल तथा मृतकों की संख्या
जानकारी के अनुसार घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक की मौत हो गई। दो बाइक से पांच लोग मैथन से वापस धनबाद (Dhanbad) की ओर आ रहे थे, जबकि एक बाइक से दो लोग निरसा थाना क्षेत्र के भागाबांध गांव स्थित अपने घर जा रहे थे।
इसी दौरान तीनों बाइक (Bike) आपस में टकरा गईं। घटना के बाद ग्रामीणों ने Road को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा।
ग्रामीणों ने पुलिस पर जताया आक्रोश
गुस्साये ग्रामीणों ने NH-2 में किये जा रहे कार्यों में लापरवाही को इस दुर्घटना के लिए जिम्मेवार ठहराया। ग्रामीणों के सड़क पर उतर जाने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतारें लग गयी।
काफी हो हंगामा के बीच पुलिस ने सभी घायलों को Ambulance से धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।