Amazon Mega Electronic Day Sale: Amazon पर Mega Electronic Days सेल का आगाज हो चुका है। जो की 28 जनवरी को खत्म होगी। इस सेल में Laptop, Tablet, Smartwatch और TWS तक शामिल हैं।
यहां 80 % तक का डिस्काउंट का बेनेफिट्स उठाया जा सकता है।
सेल में बैंक ऑफर्स भी मिल रहे
इस सेल में Bank Offers भी मिल रहे हैं। इसमें HDFC Bank और Bandhan Bank का ऑफर लिस्टेड है। दोनों ही 10 % का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रहे हैं। आइए इस सेल के ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।
मिल रहा 40% का डिस्काउंट लैपटॉप पर
Amazon Sale में लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, लैपटॉप (Laptop) पर 80 % तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल में कई बड़े और नामचीन ब्रांड के लैपटॉप मौजूद हैं। यहां Dell, HP और Asus ब्रांड के लैपटॉप पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है।
स्मार्टवॉच पर डिस्काउंट
Amazon Mega Electronic Days सेल के दौरान Smartwatch को भी सस्ते में सस्ते में खरीदने का चांस मिल रहा है। यहां Apple, Samsung समेत कई ब्रांड के स्मार्टवॉच को डिस्काउंट के साथ लिस्टेड किया गया। कई स्मार्टवॉच पर 80 पर्सेंट तक का डिस्काउंट लिस्टेड है।
TWS, Earbuds और साउंडबार आदि को इस सेल से खरीद सकते हैं। अभी यह प्रोडक्ट डिस्काउंट के साथ लिस्टेड किया गया है।
टैबलेट पर भी मिल रहा बढ़िया डिस्काउंट
Amazon Sale के दौरान टैबलेट को भी सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस सेल में 60 पर्सेंट तक के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है। यहां Samsung, Lenovo और कई ब्रांड के Product Listed हैं।