ED Inquiry in Land scam case: जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम के समक्ष झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित होंगे।
ऐसी जानकारी मिल रही है कि ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय को मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से इससे संबंधित पत्र भेजा गया है।
पत्र में 31 जनवरी को पूछताछ के लिए आने को लेकर समय की जानकारी दी गई है।
बता दें इससे पहले सोमवार को ED की टीम पूछताछ करने के लिए दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची।
हेमंत सोरेन के दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके शांति निकेतन आवास पर पहुंची। उनके आवास के बाहर और अंदर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
ED की टीम को आवास पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नहीं मिले।