Dhanbad Woman Suicide: बरोरा थाना (Barora Police Station) क्षेत्र के बहालडीह (Bahaldih) निवासी एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली मृतका की पहचान रेखा देवी के रूप में हुई है.
रेखा ने बीते दोपहर अपने घर मे पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया.
मृतका की बेटी ने स्कूल से लौटने के बाद मां को फंदे से सहारे झूलते पाया. घटना के बाद रस्सी काटकर महिला को नीचे उतारा गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.