कोडरमा में अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

कोडरमा (Koderma ) में चुनाव को लेकर Police ने चार स्थानों पर चेकपोस्ट बैरियर (Checkpoint Barrier) बनाया है। इसी क्रम में नासरगंज चेकपोस्ट के पास वाहन Checking के दौरान Police ने दो पहिया वाहन से 25 बोतल अंग्रेजी शराब लेकर बिहार (Bihar) ले जा रहे एक शख्स को गिरफ्तार (Arrested) किया।

Central Desk
1 Min Read

Koderma News: कोडरमा (Koderma ) में चुनाव को लेकर Police ने चार स्थानों पर चेकपोस्ट बैरियर (Checkpoint Barrier) बनाया है।

इसी क्रम में नासरगंज चेकपोस्ट के पास वाहन Checking के दौरान Police ने दो पहिया वाहन से 25 बोतल अंग्रेजी शराब लेकर बिहार (Bihar) ले जा रहे एक शख्स को गिरफ्तार (Arrested) किया।

आरोपी की पहचान

आरोपी की पहचान गौरविघा, थाना रजौली, जिला नालंदा, बिहार निवासी बबलू कुमार, पिता- उमेश चौधरी के रूप में हुई है। जिसे पुलिस शराब (Liquor) के साथ गिरफ्तार कर थाना ले गई।

Share This Article