ED Team Reached CM House: पूर्व निर्धारित समय के अनुसार बुधवार को CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से पूछताछ करने इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ( ED) की टीम तीन वाहनों में दोपहर एक बजकर 18 मिनट पर कांके रोड स्थित CM आवास पहुंची। अधिकारी CRPF और CISF की सिक्योरिटी के साथ CM हाउस पहुंचे।
CM हाउस के अंदर अधिकारियों की तीन गाड़ियां गईं। पिछली बार की तरह इस बार भी ED की टीम हाई टेक्नोलॉजी गैजेट्स से लैस होकर सीएम हाउस पहुंची है। ED की टीम की तरफ से आए लोग वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर रहे थे। CM आवास में पहुंचने के बाद ED के अधिकारियों ने सीएम से पूछताछ शुरू कर दी है।
दिल्ली स्थित तीन ठिकानों पर ED ने मारी थी रेड
ED ने 29 जनवरी की सुबह करीब सात बजे मुख्यमंत्री Hemant Soren की तलाश में दिल्ली के शांति निकेतन स्थित उनके आवास, झारखंड भवन और शिबू सोरेन को आवंटित सांसद आवास पर छापा मारा था।
जमीन खरीद बिक्री मामले में पूछताछ के लिए समय निर्धारित नहीं करने की वजह से ED ने मुख्यमंत्री की तलाश में दिल्ली में छापा मारा था। कथित भूमि घोटाले से जुड़े Money Laundering मामले की जांच के दौरान ED ने हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख नकद बरामद होने की बात मीडिया में आई थी।
ED के समन: एऐट ए ग्लांस
– पहला समन : 8 अगस्त को भेजा गया और 14 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश था।
– दूसरा समन : 19 अगस्त को भेजा गया और 24 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश था।
– तीसरा समन : 1 सितंबर को भेजा गया और 9 सितंबर को हाजिर होने का निर्देश था।
– चौथा समन : 17 सितंबर को भेजा गया और 23 सितंबर को हाजिर होने का निर्देश था।
– पांचवा समन : 26 सितंबर को भेजा और 4 अक्टूबर को हाजिर होने का निदेश था।
– छठा समन : 11 दिसंबर को भेजा गया और 12 दिसंबर को हाजिर होने का निर्देश है।
– सातवां समन : 29 दिसंबर को भेजा गया, पूछताछ के लिए समय और जगह खुद तय करने को कहा गया।
– आठवां समन : 13 जनवरी को भेजा गया और 16-20 जनवरी तक बयान दर्ज कराने का समय है।
– 20 जनवरी : जमीन घोटाले मामले में सीएम से पहली बार पूछताछ।
– नौवां समन : 25 जनवरी को भेजा पूछताछ के लिए 27 से 31 जनवरी समय दिया गया।
– दसवां समन : 27 जनवरी को भेजा गया है, बयान दर्ज कराने के लिए 29-31 जनवरी तक का समय है।