JSSC Office Siege: बुधवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) कार्यालय का गेट खोलने का प्रयास कर रहे अभ्यर्थियों पर Police ने लाठी चार्ज भी किया। बता दें कि बीते 28 जनवरी को JSSC CGL की परीक्षा हुई थी।
इस परीक्षा के सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र Social Media पर लीक हो गया था। इसके बाद परीक्षा Cancel कर दी गई थी। इसके खिलाफ ही अभ्यर्थी आक्रोश जाता रहे हैं।
छात्रों को काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया गया
बताया जा रहा है कि पुलिस-प्रशासन ने अभ्यर्थियों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र सुनने के लिए तैयार नहीं थे।ज्ञइसके बाद छात्रों (Students) को काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया गया। इसके बाद छात्र उग्र हो गये और गेट खोलकर कार्यालय के अंदर घुस गए।
इसी बीच JSSC के अध्यक्ष नीरज सिन्हा की गाड़ी कार्यालय के अंदर घुसी. उनकी गाड़ी को देखकर छात्र उग्र हो गए और गाड़ी को रोक दिया है। छात्रों ने धक्का मुक्की भी की। उनकी गाड़ी का कांच तोड़ दिया।