Garhwa News: मेराल थानांतर्गत जाहरसरई जंगल (Jaharsarai Forest) में एक युवक का पेड़ से झूलता हुआ शव (Dead Body) बरामद हुआ।
युवक की पहचान कल्याणपुर (Kalyanpur) गांव निवासी राम जी पासवान के पुत्र नागेंद्र पासवान (24) के रूप में हुई है।
दो दिनों से घर से गायब था नागेंद्र
घटना की सूचना मिलने पर Police ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए सदर अस्पताल भेजा।
परिजनों का कहना है कि नागेंद्र बीते दो दिनों से घर से गायब था। 8 दिन पहले नागेंद्र जाहरसरई ईंट भट्ठा पर काम करने गया था। दो दिन पहले ससुराल से पत्नी को लाने को लेकर ससुराल वालों से Phone पर विवाद हुआ था। स्थानीय लोगों ने जंगल में एक शव को देखा।