Babulal Marandi on CM Hemant Soren: BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने बुधवार को बयान जारी करके ST-SC थाना ने तथाकथिक प्राथमिकी (FIR) पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ED के कुछ अफसरों के ऊपर ST-SC Act के तहत ST-SC थाना में FIR किया है।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) इतना डरे हुए है कि अपना सुध-बुध भी खो चुके हैं और जो उनके लिए काम कर रहे हैं वे भी अपना सुध-बुध खो चुके हैं।
मरांडी ने कहा कि प्राथमिकी (FIR) की प्रथम पंक्ति में ही गलतियां है। FIR के अनुसार Hemant Soren अपने आप को साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र का विधायक बता रहे है लेकिन Jharkhand में साहेबगंज नाम का कोई विधानसभा क्षेत्र नहीं है।
उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि प्राथमिकी ही फर्जी है। क्योंकि, Hemant Soren को अपना विधानसभा बरहेट की जगह साहेबगंज बताना, प्राथमिकी की फर्जीवाड़ा को बताता है। DGP एवं पुलिस अधिकारी इस प्राथमिकी की सत्यता की जांच करें कि सचमुच में हेमन्त सोरेन ने प्राथमिकी दर्ज कराया है या उनके नाम से किसी अन्य ने प्राथमिकी दर्ज कराया है।
JSSC चेयरमैन, सदस्यों एवं एजेंसी पर हो प्राथमिकी
प्रदेश अध्यक्ष Babulal Marandi ने बुधवार को छात्रों के ऊपर किए गए लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए कहा कि JSSC की परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र लीक होने के बाद छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा बुरी तरह से लाठीचार्ज करना युवाओं की आवाज को दबाना है।
उन्होंने कहा कि निर्दोष छात्रों को बुरी तरह पीटा गया जबकि इस प्रकरण में पूरी तरह से दोषी सरकार, JSSC एवं एजेंसी है। उन्होंने कहा कि JSSC के चेयरमैन, सदस्यों एवं एजेंसी पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि घायल छात्रों का उचित इलाज करवाया जाय।