Budget 2024 For Health Sector : हर वर्ष की तरह इस साल भी देश की वित्त मंत्री (Finanace Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी।
वैसे तो ये अंतरिम बजट है, जिसके चलते कई घोषणाओं की उम्मीदें कम ही हैं, लेकिन हेल्थ सेक्टर में क्या मिल सकता है, इसकी काफी उम्मीदें हैं।
Healthcare पर महामारी का पड़ा बड़ा प्रभाव
Covid-19 महामारी के बाद से Health Care में काफी उलट फेर देखने को मिली हैं। इस बार सरकार हेल्थकेयर सेक्टर के लिए आवंटन बढ़ाने के साथ-साथ Policy के लेवल पर बदलाव कर सकती है, जिससे Healthcare Services तक आम लोग भी लाभ ले पाएं।
पिछले 5 सालों में हेल्थ को लेकर सरकार की ओर से कई बदलाव देखने को मिले हैं जो निम्न हैं।
2021-22 और 2022-23 में कितना खर्च बढ़ा
बजट 2022-23 में मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर (MoHFW) को 86,200 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे, जो 2021-22 में 73,931 करोड़ रुपए से 16% ज्यादा है, इसके साथ ही सरकार ने नेशनल टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम (National Tele Mental Health Programme) की भी घोषणा की और नेशनल डिजिटल (National Digital) की शुरुआत की थी।
जब सरकार 1 फरवरी 2020 को आम बजट पेश कर रही थी, तब कोरोना के पहले मामले सामने आए थे। बजट में तब (2020-21) में Ministry of Health को केंद्र की तरफ़ से 67,112 करोड़ रुपए मिले थे। वहीं, 2019-20 में हेल्थ सेक्टर के लिए 63,538 करोड़ रुपए दिए गए थे। सरकार ने 2018-19 के बजट में 55,949 करोड़ रुपए खर्च करने का प्लान बनाया था।
Budget में 20% बढ़ोतरी का अंदाजा
Government Health Ministry में बीमा, टीके, टेक्नोलॉजी और Research and Development के साथ-साथ अलग-अलग क्षेत्रों के लिए पिछले बजट के मुकाबले 20-30% की बढ़ोतरी कर सकती है। सरकार इस बार अपना टार्गेट पूरा करने पर कुछ ध्यान दे सकती है अथवा अगले बजट के लिए भी छोड़ दे सकती है।