Jharkhand Politics: गुरुवार को महागठबंधन विधायक दल (Grand Alliance MLA) के नेता चंपई सोरेन (Champai Soren) ने राज्यपाल से दोपहर 3 बजे मिलने का समय मांगा था। अपडेट जानकारी यह है कि चंपई सोरेन को राज्यपाल ने शाम साढ़े 5 बजे राजभवन बुलाया है।
43 विधायकों की साइन का समर्थन पत्र
चंपई सोरेन ने राज्यपाल को लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद ही मेरे नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश किया गया है। हमने 47 विधायकों के समर्थन के दावे और 43 विधायकों की साइन का समर्थन पत्र आपको सौंपा है।
43 विधायक बुधवार को राजभवन के गेट के बाहर भी खड़े थे। पिछले 18 घंटों से राज्य में कोई सरकार नहीं है।
इससे राज्य में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अतः आग्रह है कि सरकार बनाने के लिए हमें आमंत्रित किया जाए।