Ramgarh Coal Smuggler: झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) की वर्दी को बदनाम करने में वर्दीधारियों का हाथ ही शामिल है। Ramgarh में कुछ वर्दीधारी उस समय कैमरे में कैद कर लिए गए, जब कोयला तस्कर (Coal Smuggler) उनके सामने रुपए फेंक रहे थे। उन रुपयों को सिपाहियों द्वारा चुनने का काम किया जा रहा था।
यह Video जब वायरल हुआ तो रामगढ़ जिला पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए।
गुरुवार को रामगढ़ SP पीयूष पांडे (SP Piyush Pandey) ने इस मामले में तत्काल सख्त कदम उठाया और उन्होंने पुलिस अवर निरीक्षक समेत चार लोगों को निलंबित कर दिया है। इनमें पुलिस अवर निरीक्षक जगनारायण राम, आरक्षी ओम प्रकाश महतो, मंटू मुंडा और Home Guard जवान राकेश कुमार शर्मा शामिल हैं।
CDPO की जांच रिपोर्ट में सत्य पाया गया वीडियो
SP ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से एक कथित वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें यह प्रतीत हो रहा था कि कुछ पुलिसकर्मी कोयला लदी Motorcycle द्वारा फेंके गए सामान जो कि पैसा जैसा दिख रहा था उसको उठा रहे थे। तुरंत संज्ञान लेते हुए उस वीडियो की जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी Ramgarh से कराई गई।
जाँच प्रतिवेदन के आधार पर उन सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया गया है।