MLAs Could Not Take Off: गुरुवार की शाम को महागठबंधन के विधायक राजधानी रांची (Ranchi) से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) रवाना होने के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पहुंचे।
चार्टर प्लेन में 33 विधायक Hyderabad जाने के लिए काफी देर बैठे रहे, लेकिन मौसम खराब होने के कारण उड़ान रद्द हो गई। वे हैदराबाद नहीं जा सके।
JMM, कांग्रेस, राजद व भाकपा माले के विधायक शामिल थे
Hyderabad जानेवाले विधायकों में JMM, Congress, राजद व भाकपा माले के विधायक शामिल थे। जानकारी के अनुसार हैदराबाद के बेगमपेट में विधायकों के ठहरने का इंतजाम किया गया है। Telangana में Congress की रेवंथ रेड्डी सरकार है।