Hemant Soren on Supreme Court: हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। Supreme Court ने मामले की सुनवाई करने से मना कर दिया। अदालत ने कहा कि आपको पहले हाईकोर्ट जाना चाहिए था।
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि पहले आप हाईकोर्ट जाइए। वहां से अगर सुनवाई नहीं होती है तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा का खुला है।
बात दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के गिरफ्तार करने के बाद सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।
गुरुवार को सोरेन की ओर से वरीय वकील कपिल सिब्बल और वरीय अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मुख्य न्यायाधीश (CJI) D Y चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष इस मामले की तत्काल सुनवाई करने की अपील की थी।