Love Affair Story Jamshedpur:झारखंड के जमशेदपुर में प्रेमिका की तलाश में पहुंचे एक युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की। घटना बुधवार की रात की है। पटमदा थाना क्षेत्र के महुलबना गांव पहुंचे एक युवक को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और रात भर एक कमरे में बंद रखा। सुबह इसकी जानकारी ग्राम प्रधान एवं अन्य लोगों को दिए जाने पर मामला पटमदा थाने तक पहुंचा।
जिसके बाद दोनों के परिवार वालों की सहमति से शादी कराने का फैसला लिया गया। इसके बाद सभी लोग अपने घर लौट गए।
क्या हैं मामला
बताया जाता है कि कमलपुर थाना क्षेत्र के इंदाटांड़ा गांव निवासी एक युवक अपने गांव की ही एक युवती से प्रेम करता है। पिछले करीब 7-8 सालों से दोनों छिप-छिप कर मिलते थे। युवती के दादा-दादी वर्तमान में महुलबना गांव में रह रहे हैं। दो दिन पूर्व युवती के अपने दादा-दादी के यहां पहुंचने की सूचना पर प्रेमी युवक बुधवार की रात करीब 8 बजे उसके कमरे में घुस गया।
इसकी सूचना मिलते ही गांव के लोगों ने गुस्से में आकर कमरे को बाहर से बंद कर दिया। बाद में इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को दी गई।
सुबह में इंदाटांड़ा में ग्राम प्रधान के पास दोनों के परिजनों के पहुंचने के बाद मामला पटमदा थाने पहुंचा। यहां पुलिस व ग्रामीणों के समक्ष दोनों के परिजनों के द्वारा शादी कराने पर सहमति जताने पर पुलिस ने सामाजिक रीति-रिवाज से शादी कराने का निर्देश दिया।
इसके बाद सभी लोग वापस लौट गए। बताया जा रहा कि करीब 24 वर्षीय युवक प्रवासी मजदूर है, जबकि युवती स्नातक की छात्रा है।