Fake Domicile Certificate Racket Case: जाली अधिवास प्रमाणपत्र रैकेट मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को कोलकाता और 24 उत्तरी परगना जिले में 8 स्थानों पर तलाशी ली।
CBI की यह कार्रवाई जाली अधिवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) जारी करने वाले सक्रिय गिरोह के खिलाफ है। जाली अधिवास प्रमाण पत्रों का उपयोग सेना व अर्द्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए किया जा रहा था।
CBI की यह कार्रवाई कलकत्ता हाई कोर्ट के बुधवार को उस आदेश के साथ जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें हाई कोर्ट ने CBI को भारतीय सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में अनियमित भर्तियों के आरोपों की जांच शुरू करने का आदेश दिया था।
मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस जय सेनगुप्ता ने सीबीआई को तुरंत FIR दर्ज़ कर आरोपों की जांच शुरू करने को कहा था।
शिकायत के बाद CBI ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। हुगली जिले के निवासी एक याचिकाकर्ता ने इस मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को संबोधित एक पत्र लिखा था।