Dhanbad Death News: रविवार की दोपहर धनबाद IIT-ISM के Professor पवन सिंह की पत्नी शिल्पी सिंह ने 15वें तल्ले से कूदकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार, पवन सिंह और उनका परिवार कॉलेज कैंपस के Block A 80 के आठवें फ्लोर पर रहता था। घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची है। Dead Body को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
बताया जाता है कि प्रोफेसर की पत्नी कई सालों से Depression में थीं। उनका उपचार चल रहा था।