Conversion to Muslim religion: झूठ आज नहीं तो कल सामने आ ही जाता है। बिहार (Bihar) के दरभंगा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां जबरन मुस्लिम धर्म (Muslim Religion) अपनाने के दबाव वाले मामले में नया खुलासा हुआ है।
दरअसल जिसे धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) के नाम से Social Media पर चलाया जा रहा था, वह मामला स्थानीय सरकारी जमीन पर रास्ते को लेकर था। इस मामले में जिला प्रशासन ने अपनी जांच पूरी कर ली है।
पुलिस ने धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) के दबाव वाले बयान का खंडन किया और पूरे मामले को दो परिवारों का जमीनी विवाद बताया है। जिस जमीन की बात थी वह सरकारी जमीन है। दोनों पक्ष को सरकारी जमीन को सिर्फ रास्ते के लिए इस्तेमाल करने की मंजूरी दी गई है।
यह पूरा मामला दो दिन पहले तब सामने आया था, जब मुरिया गांव का रहने वाला विक्की कुमार दरभंगा (Darbhanga) के जिलाधिकारी राजीव रौशन से जनता दरबार में अपनी पीड़ा बताई थी।
जिलाधिकारी को दिए आवेदन में लिखा है कि कुछ गांव के दबंग लोग उनकी निजी जमीन को जबरन कब्जा करने की फिराक में लगे हैं। उन्हें अपनी जमीन की चारदीवारी भी नहीं करने दे रहे हैं।
सामूहिक आत्महत्या करने को मजबूर
उन्होनें बताया कि एक विशेष समुदाय के लोग अलग-अलग तरह से प्रताड़ित भी कर रहे हैं। ताकि अपना पुस्तैनी घर जमीन छोड़ यहां से चले जाएं।
इस प्रताड़ना से इतने तंग है कि पूरा परिवार अपना धर्म परिवर्तन कर लेगा या फिर सामूहिक आत्महत्या (Mass Suicide) करने को मजबूर हो जाएंगे। यह आवेदन पीड़ित विक्की की मां राजधन देवी द्वारा लिखा गया था। मगर, मां की तबियत ठीक नहीं रहने के कारण विक्की खुद आवेदन को लेकर जिलाधिकारी से सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
आवेदन पर दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने भी तत्काल इस पूरे मामले के जांच करने के आदेश दिए गए थे।
सोशल मीडिया में वीडियो Viral
मामले में दरभंगा सदर के SDO विकास कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया में एक वीडियो Viral है कि दरभंगा में एक हिन्दू परिवार का धर्म परिवर्तन (Religion Change) कराने की कोशिश की जा रही है।
यहां कोई धर्म परिवर्तन करने की बात नहीं है। जैसे ही मामला दरभंगा के जिलाधिकारी के पास आया, वैसे ही इसकी जांच का जिम्मा जिलाधिकारी की तरफ से दिया गया। जिलाधिकारी और SDPO एक साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के आलावा गांव वालों से भी बातचीत कर जानकारी ली।
जांच में पाया गया कि धर्म परिवर्तन से जुड़ी कोइ बात नहीं है। पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है, जिसका निदान भी कर लिया गया है। अब इस जमीन पर कोई अतिक्रमण नहीं कर सकता।