Ranchi JAC Board Exam: JAC की माध्यमिक परीक्षा (Secondary Examination) 6 फरवरी से 26 फरवरी तक होनी है। इसको लेकर कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।
बता दें कि रांची में 85 केंद्रों पर परीक्षा सुबह 9:45 से दोपहर एक बजे तक ली जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों (Magistrates) की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू
परीक्षा केंद्र (Examination Center) के 200 मीटर के दायरे में सुबह 8 से दोपहर बाद 3 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी प्रकार की बैठक या आम सभा की इजाजत भी नहीं दी जाएगी।
परीक्षा के दौरान 5 या 5 से अधिक लोगों के जमा होने, किसी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का इस्तेमाल करने, अस्त्र-शस्त्र, बंदूक, रायफल, रिवाल्वर आदि ले जाने पर रोक रहेगी।