JSSC : ऐसा कहा जा रहा है कि झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमिशन यानी राज्य कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से आयोजित परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक प्रकरण की जांच इडी कर सकता है। ED ने इस संदर्भ में रांची पुलिस को एक पत्र लिख कर आयोग द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी की कॉपी मांगी है। बता दें कि आयोग की ओर से प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में प्रभारी सचिव मधुमिता ने नामकुम थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
क्या है आयोग की ओर से दर्ज FIR में
आयोग की तरफ से दर्ज प्राथमिक्की में बताया गया है कि ‘झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023’ का प्रश्न पत्र लीक हो गया है। प्रथम पाली में भाषा ज्ञान, दूसरी पाली में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा और तृतीय पाली में सामान्य ज्ञान की परीक्षा हुई थी। परीक्षा के दौरान ही आयोग के ई-मेल पर दो मेल आए। एक ईमेल अस्पष्ट था। दूसरे ई-मेल को देखने से पता चला कि इसमें सामान्य ज्ञान के 150 प्रश्नों के उत्तर के विकल्पों में से एक विकल्प का उल्लेख किया गया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रश्न पत्र से इसका मिलान करने पर सही पाया गया। आयोग द्वारा दर्ज प्राथमिकी में मामले की जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।