Rahul Gandhi Visited Baba Baidyanath Temple: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baba Baidyanath Temple) में आगमन के दौरान निकास गेट से जबरन प्रवेश करने एवं विधि व्यवस्था भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
यह मामला तीन दंडाधिकारियों कमलेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार साह और यश राज ने बाबा मंदिर थाना में दर्ज कराया है। पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल झा उर्फ मिन्टू सहित 25 अज्ञात पर मामला दर्ज हुआ है।
25 अज्ञात पर मामला दर्ज
देवघर SP अजीत पीटर डुंगडुंग ने मंगलवार को बताया कि दर्ज मामले में कहा गया है कि उक्त स्थल से पुलिस प्रशासन एवं दंडाधिकारियों द्वारा प्रवेश नहीं करने दिया गया तो आरोपितों ने भीड़ को उकसाया एवं विधि व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया जबकि कहा गया है कि गर्भ गृह में पुजारी के रूप में श्रीनाथ पंडित उर्फ पिंकू, लम्बोदर परिहस्त, संजय झा, गुलाब श्रृंगारी एवं सुनील पुरिया को ही प्रवेश करने की अनुमति प्राप्त थी।