BJP’s Allegation on Hemant Soren: BJP के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव (Pratul Shahdeo) ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया है कि अब यह कहा जा रहा है कि जिस 8.46 एकड़ जमीन के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को ED ने हिरासत में लिया है उस जमीन को राजस्व विभाग ने जमीन मालिकों को लौटा दी है।
उन्होंने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की भी अपील की है।
बड़ी विचलित करने वाली अपुष्ट सूचना
प्रतुल शाहदेव ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को टैग करते हुए कहा है कि एक बड़ी विचलित करने वाली अपुष्ट सूचना आ रही है।
अपुष्ट सूचना यह है कि जिस दिन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने आवास से ED अधिकारियों के आने के पहले 40 घंटे तक रहस्यमय तरीके से गायब हो गये थे, उसी दिन राजस्व विभाग ने 8.46 एकड़ की विवादास्पद जमीन की जमाबंदी रद्द कर दी।
इसे असली जमीन मालिकों को लौटा भी दिया। प्रतुल शाहदेव ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि यदि यह अपुष्ट सूचना सही है तो इसकी उच्च स्तरीय जांच कराएं।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में कहा था कि यदि इससे संबंधित प्रमाण यहां दिखा दिया जाए तो वे न सिर्फ राजनीति से संन्यास ले लेंगे, बल्कि झारखंड ही छोड़ देंगे।