‘मेरी नहीं तो किसी और का होने नहीं देंगे’, बौखलाए प्रेमी ने Love Story का किया THE END

रांची पुलिस ने मांडर (Mandar) के हातमा जंगल में तीन दिन पहले युवती की हत्या (Murder) कर शव जलाने के मामले की गुत्थी सुलझा ली है। इस वारदात को युवती के प्रेमी ने ही अंजाम दिया था।

Central Desk
3 Min Read

Love Story Crime Case: रांची पुलिस ने मांडर (Mandar) के हातमा जंगल में तीन दिन पहले युवती की हत्या (Murder) कर शव जलाने के मामले की गुत्थी सुलझा ली है। इस वारदात को युवती के प्रेमी ने ही अंजाम दिया था।

युवती की शादी तय होने से गुस्से में आकर आरोपी ने दो फरवरी को युवती को जंगल में बुलाकर पहले हत्या की। तीन फरवरी को उस पर Petrol छिड़कर आग लगा दी। रांची पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है।

ग्रामीण SP मनीष टोप्पो ने बताया कि मांडर पुलिस ने आरोपी प्रेमी अवनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार (Arrested) आरोपी चान्हो के सोंस का रहने वाला है। पुलिस की टीम ने हत्या में इस्तेमाल किए गए सामान को भी बरामद कर लिया है।

'मेरी नहीं तो किसी और का होने नहीं देंगे', बौखलाए प्रेमी ने Love Story का किया THE END

ग्रामीण SP ने बताया कि हातमा जंगल में एक युवती का जलते हुए शव की सूचना ग्रामीणों से पुलिस को मिली। खलारी DSP के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले की तफ्तीश शुरू की। पता चला कि युवती अपने मंगेतर से मिलकर घर लौट रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

2  फरवरी से ही युवती का मोबाइल Switch off हो गया था। युवती का Call डिटेल निकाला गया तो आखिरी बार आरोपी से बात होने की जानकारी मिली। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ में खुलासा किया।

इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया।

कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी अवनिश ने हत्या का राज खोला। उसने बताया कि युवती के साथ उसका तीन साल से प्रेम-प्रसंग (Love Affairs) चल रहा था। युवती के घर वालों ने दूसरे लड़के से उसकी शादी तय कर दी।

लेकिन, युवती ने इसका न तो विरोध किया और न ही उसे इसकी जानकारी दी। यह जानकारी मिलने के बाद उसने युवती को 2 फरवरी को मिलने के लिए बुलाया और उसे जंगल ले गया। जहां उसने पाइप के जरिए गला दबाकर उसकी हत्या (Murder) कर दी।

इसके अगले दिन तीन फरवरी को वह पुन घटना स्थल पहुंचा और साक्ष्य मिटाने की नियत से युवती की Dead Body पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया। इसके बाद वह फरार हो गया था।

Share This Article