झारखंड में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक घायल

चतरा (Chatra) में पुलिस और नक्सलियों के बीच बुधवार को हुए मुठभेड़ में दो जवान शहीद (Martyr) हो गये जबकि एक जवान घायल है।

Central Desk
1 Min Read

Jharkhand Naxalites encounter: चतरा (Chatra) में पुलिस और नक्सलियों के बीच बुधवार को हुए मुठभेड़ में दो जवान शहीद (Martyr) हो गये जबकि एक जवान घायल है।

गंभीर अवस्था को देखते हुए जवान को रांची Airlift किया गया है। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों को भी गोली लगने की सूचना है।

सदर थाना और जोरी बॉर्डर पर बैरियो जंगल में मुठभेड़ हुई। गुप्त सूचना के आधार नक्सल विरोधी अभियान (Anti Naxal Campaign) पर निकली पुलिस टीम पर घात लगा कर बैठे नक्सलियों ने अचानक से फायरिंग कर दी। झारखंड पुलिस के IG अभियान सह प्रवक्ता AV होमकर ने इसकी पुष्टि की है।

 

 

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article