Dumka Road Accident: दुमका (Dumka ) हंसडीहा थाना क्षेत्र के दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा। मृतक की पहचान साधु मिर्धा (24) और विकास मिर्धा (21) के रूप में की गई। मृतक जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरमारा गांव निवासी बताया जाता है।
वहीं घायल युवक की पहचान रामगढ़ (Ramgarh) थाना क्षेत्र के रेड़ा गांव निवासी राकेश मिर्धा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर हंसडीहा से दुमका जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात ट्रक (Unknown Truck) एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के क्रम में मुरको पुल के समीप बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया।
टक्कर हो जाने से बाइक सवार दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही हंसडीहा थाना (Hansdiha Police Station) से थाना प्रभारी जितेंद्र साहू अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल युवक को अपने पुलिस वेन में बिठाकर इलाज के लिए Primary Health Centre सरैयाहाट भेज दिया गया।
साथ ही दोनों मृत व्यक्तियों को Post Mortemके लिए दुमका भेज दिया गया।