हाई स्पीड बाइक की चपेट में आकर 1 साल के बच्चे की गई जान, सड़क पर खेलते समय…

जिले के चंदवारा (Chandwara) थाना अंतर्गत चिलोडीह में घर के बाहर खेल रहा एक डेढ़ वर्षीय बच्चा तेज रफ्तार मोटरसाइकिल (Motor Cycle) के नीचे आ गया।

Central Desk
1 Min Read

Koderma Child Died: जिले के चंदवारा (Chandwara) थाना अंतर्गत चिलोडीह में घर के बाहर खेल रहा एक डेढ़ वर्षीय बच्चा तेज रफ्तार मोटरसाइकिल (Motor Cycle) के नीचे आ गया।

घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को परिजन सदर अस्पताल कोडरमा लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

आरोपित लापरवाही से मोटरसाइकिल चला रहा था

बच्चे की पहचान अभय कुमार (उम्र डेढ़ वर्ष) बरही निवासी के रूप में हुई है। बच्चे के पिता राजू रविदास ने बताया कि उनका पुत्र अभय करीब 15 दिन पहले अपने नानी घर Chandwara के चिलोडीह आया था।

परिजनों ने बताया कि Motorcycle चालक के खिलाफ चंदवारा थाना में लिखित शिकायत की गई है। आरोपित लापरवाही से Motorcycle चला रहा था। जिस कारण यह घटना घटी। बताया जा रहा है कि आरोपित गांव का ही एक युवक है जो घटना के बाद से फरार है।

Share This Article