पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम किया स्थगित, जानें ये बड़ी वजह

News Aroma Media
3 Min Read

रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आश्वासन के बाद राज्य के पारा शिक्षकों ने 10 फरवरी को प्रस्तावित मुख्यमंत्री आवास के घेराव का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सदस्य संजय कुमार दुबे ने रविवार को यह जानकारी दी।

संजय दुबे ने रविवार को बताया कि सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पारा शिक्षकों से 10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास घेराव को वापस लेने की अपील अखबार के माध्यम से की है।

साथ ही ये भी भरोसा दिलाया है कि उनके लौटते ही पारा शिक्षकों का काम सर्वप्रथम करेंगे।

Image result for paara shikahk

- Advertisement -
sikkim-ad

अखबार के माध्यम से अपील के पश्चात रविवार की सुबह मंत्री ने स्वयं दूरभाष के माध्यम से राज्य इकाई के दो सदस्यों से भी अपील की।

इसके बाद राज्य इकाई के सदस्यों ने विचार विमर्श कर 10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष प्रस्तावित “वादा पूरा करो प्रदर्शन” कार्यक्रम को बजट सत्र की पूर्व संध्या तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है।

शिक्षा मंत्री के लौटते ही राज्य इकाई उनसे मुलाकात कर एक-एक समस्याओं पर चर्चा करेगी।

Image result for paara shikahk

मंत्री से मिलने के बाद राज्य इकाई की बैठक आहूत की जाएगी एवं आगे की रणनीति (आवश्यकतानुसार बजट सत्र के क्रम में प्रदर्शन/घेराव आदि) तैयार की जाएगी।

उन्होंने कहा कि एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की राज्य इकाई तमाम पारा शिक्षकों से धैर्य की अपील करती है।

उन्होंने कहा कि हम ये जानते हैं कि किसी कार्यक्रम की तैयारी करने में कितनी मेहनत लगती है लेकिन कभी-कभी परिस्थिति वश निर्णय में बदलाव करना पड़ता है।

Image result for शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

झारखंड के पारा शिक्षकों के लिए भावुक अपील

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने चेन्नई के एमजीएम अस्पताल से झारखंड के पारा शिक्षकों के लिए भावुक अपील की है।

उन्होंने कहा है कि आप सबकी दुआ से मुझे दूसरी जिंदगी मिली है और इसमें पहला काम मैं पारा शिक्षकों का ही करूंगा।

इसलिए आप सभी पारा शिक्षक अपना आंदोलन वापस ले लें। जब उन्होंने मंत्री के रूप में अपना योगदान दिया था, तब भी पहला हस्ताक्षर पारा शिक्षकों से संबंधित फाइल पर ही किया था।

उन्होंने शनिवार को चेन्नई के अस्पताल से मीडिया के माध्यम से बताया कि सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

इसके बाद एक सप्ताह के अंदर वह झारखंड लौट आएंगे। राज्य की जनता के साथ ही सरस्वती पूजा करेंगे।

Share This Article