CM Champai Soren at Gadhwa: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (CM Champai Soren) का गढ़वा आगमन कल यानी 10 फरवरी को होगा। उस दौरान वह पलामू प्रमंडलीय स्तर पर अबुआ आवास योजना (Abua Aawas Yojna) के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण करेंगे। उक्त जानकारी DC शेखर जमुआर ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में दी।
DC ने बताया कि CM का कार्यक्रम डुमरो स्थित मैदान में आयोजित होगा। उस दिन सिर्फ Abua Aawas Yojna के लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण और उसकी समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि गढ़वा में अबुआ आवास के लाभुकों को स्वीकृति पत्र देने की सारी तैयारी की जा चुकी है। कार्यक्रम का आयोजन प्रमंडल स्तरीय है। उसके तहत गढ़वा, पलामू एवं Latehar जिले के लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया जाएगा।