Ranchi Police Transfer: झारखंड पुलिस मुख्यालय (Jharkhand Police Headquarter) की ओर से एक ही जिले में तीन साल से अधिक समय तक पदस्थापित 2703 सब इंस्पेक्टरों का तबादला (Transfer) किया गया है।
इस संबंध में गुरुवार देर रात पुलिस मुख्यालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है। जारी अधिसूचना में कहा गया हैं कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर यह तबादला (Transfer) किया गया है।
साथ ही जिले के SSP, SP को निर्देश दिया गया है, जिन सब इंस्पेक्टरों का उनके जिलों से तबादला हुआ हैं, उन्हें विरमित कर पुलिस मुख्यालय को 10 फरवरी तक अनुपालन प्रतिवेदन सुनिश्चित करने को कहा गया है।