Ranchi News: शुक्रवार को रांची जिले के खलारी थाना क्षेत्र स्थित KDH परियोजना में एक कोयला लिफ्टर (Coal Lifter) पर अचानक अपराधियों ने फायरिंग (Firing) शुरू कर दी। बाइक सवार अपराधियों द्वारा रवि राम पर गोली चलाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।
तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद सभी व्यवसायियों ने काम बंद कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।