Jharkhand Enforcement Directorate: जमीन घोटाला (Land Scam) मामले में पूछताछ की प्रक्रिया के क्रम में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट(ED) यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम शनिवार को बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप को अपने साथ लेकर बरियातू स्थित उस जमीन पर पहुंची,जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री Hemant Soren का कब्जा बताया गया था।
बताया जाता है कि इसी जमीन से जुड़े घोटाले को लेकर भानु से ED पूछताछ कर रही है। इसी मामले में ED के अधिकारी कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू, साहिबगंज के DC रामनिवास यादव तथा विनोद सिंह से भी पूछताछ कर रही है।