Hazaribagh Drugs News: पुलिस ने 100 किलो गांजा (Ganja) के साथ दो अभियुक्तों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह (Arvind Kumar Singh) ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि बरही से चौपारण की ओर एक पिकअप वाहन (Pickup Vehicle) संख्या (OD14AC1868) पर गांजे की तस्करी की जा रही थी।
पुलिस ने पिकअप से 25-25 पैकेट में गांजा (Ganja) बरामद किया। पुलिस ने जनेश्वर पासवान जिला गया और रवि कुमार अरवल बिहार को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया है।