GST Raid in Dhanbad: वस्तु एवं सेवा कर (GST) विभाग की छापेमारी (Raid) कारोबारी श्याम शर्मा (Shyam Sharma) के ठिकानों पर चल रही है। विभागीय टीम सोमवार सुबह करीब छह बजे धनबाद पहुंची और कारोबारी के गोविन्दपुर और बरवाअड्डा स्थित TMT फैक्टरी, दफ्तर, फ्लोर मिल और आवास पर कागजात को खंगाल रही है।
बताया जा रहा है कि श्याम शर्मा के कारोबार से JMM नेता अमितेश सहाय भी जुड़े हुए हैं। अमितेश सहाय झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नजदीकी भी बताए जाते हैं।