Former DGM Ashutosh Kumar in Trouble: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आय से 1.96 करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में ट्रायल फेस कर रहे इंडो डेनिश टूल रूम जमशेदपुर (Jamshedpur) के पूर्व DGM आशुतोष कुमार, उनकी पत्नी चयनिका समेत तीन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
जांच एजेंसी ने आशुतोष कुमार पर Money Laundering करने के आरोप में केस दर्ज किया है। ED ने CBI के दर्ज मामले में आशुतोष कुमार पर मनी लाउंड्रिंग करने का आरोप सही पाया है।
ED ने PML एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत आशुतोष कुमार, उनकी पत्नी चयनिका कुमारी एवं रिश्तेदार केशव वत्स को आरोपी बनाया है। वर्तमान में तीनों आरोपी रांची स्थित CBI कोर्ट में Trial Face कर रहे हैं। CBI की ओर से गवाह प्रस्तुत किया जा रहा है। मामले में 21 नवंबर 2022 को तीनों पर आरोप तय किया गया था।