Motorola ने भारत में 6,999 रुपये में लॉन्च किया किफायती फोन, मिलेंगे ढेर सारे कलर ऑप्शन

Central Desk
3 Min Read

Motorola Budget Friendly Smartphone: इंडियन मार्केट में Motorola ने अपनी G-Series का नया एंट्री-लेवल Smartphone लॉन्च कर दिया है। ग्राहकों का दिल जीत लेने वाला है यह स्मार्टफोन।

Moto G04 कंपनी का नया किफायती फोन है। Moto G04 Smartphone में 6.6 इंच डिस्प्ले, Android 14,16 Megapixel रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं।

जानें Motorola के Moto G04 में क्या-कुछ है खास

motorola-launches-affordable-phone-in-india-for-rs-6999-flipkart-offer-and-retail-stores

 

Moto G04 के 3 GB RAM व 64 GB स्टोरेज वेरियंट को भारत में 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 4 GB RAM व 128 GB स्टोरेज वेरियंट का दाम 7,999 रुपये है। यह Smartphone Concord Black, Sea Green, Satin Blue और Sunrise Orange कलर में आता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Exchange Offer उपलब्ध

motorola-launches-affordable-phone-in-india-for-rs-6999-flipkart-offer-and-retail-stores

Moto G04 मोबाईल आपको Flipkart, Motorola की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन की बिक्री 22 फरवरी 2024 दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसके अलावा फोन को Exchange Offer में लेने पर 750 रुपये की अतिरिक्त छूट पाई जा सकती है।

Moto G04 Smartphone में 6.6 इंच (1612 x 720 पिक्सल) HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 537 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Panda Glass दिया गया है।

स्टोरेज

motorola-launches-affordable-phone-in-india-for-rs-6999-flipkart-offer-and-retail-stores

Moto G04 Smartphone में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है जो 12nm प्रोसेस पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में Mali G57 MP1 GPU दिया गया है।

Motorola के इस हैंडसेट में 3 GB व 4 GB RAM के साथ 64 व 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन में स्टोरेज को 1 TB तक MicroSD कार्ड के साथ बढ़ाया जा सकता है।

डुअल सिम सपोर्ट

motorola-launches-affordable-phone-in-india-for-rs-6999-flipkart-offer-and-retail-stores

Motorola का यह Smartphone डुअल सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट में Aperture f/2।2 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और LED फ्लैश मिलता है।

फोन में सेल्फी और Video कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन 3.5 MM ऑडियो जैक, डॉल्बी एटमॉस और FM रेडियो के साथ आता है। Security के लिए इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Moto G04 का डाइमेंशन 163.49 x 74.53 x 7.99mm और वजन 178.8 ग्राम है। यह फोन वाटर रिपेलैंट डिजाइन (IP52) के साथ आता है। Connectivity के लिए इसमें डुअल 4G LTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस Smartphone में 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Share This Article