Delhi Development Authority: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) एक्टिव एक्शन के मूड में है। महरौली में 700 साल पुरानी ऐतिहासिक मस्जिद (Historical Mosque) को ढहाने के बाद अब प्राधिकरण ने Delhi High Court में कब्रिस्तान कंगाल शाह और मदरसा को लेकर याचिका दायर की है।
DDA ने हाई कोर्ट से Stay Vacation हटाने की मांग की है। DDA की दलील है कि इन दोनों ढांचों का निर्माण जमीन पर अवैध कब्जा करके किया है। Stay Vacation हटने के बाद ही DDA अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत इन दोनों ढांचों को हटा सकता है। DDA के इस कदम से कब्रिस्तान कंगाल शाह और मदरसा पर बुलडोजर चलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
DDA की अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दोनों ढांचों की प्रबंधन समिति को नोटिस जारी कर 10 दिनों के अंदर जवाब मांगा है।
कब्रिस्तान कंगाल शाह और शाही मदरसा को हाईकोर्ट की ओर से जारी नोटिस पर तय समय अवधि के अंदर जवाब देना होगा। जवाब न देने पर High Court आगे की कार्रवाई कर सकता है।
DDA ने High Court में अर्जी दाखिल कर कहा है कि कब्रिस्तान कंगाल शाह और शाही मदरसा धौला कुआं रिज जमीन पर है। ऐसी जमीन पर कोई निर्माण प्रतिबंधित होता है।
इससे पहले DDA ने महरौली में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मस्जिद को ढहा दिया था। प्राधिकरण का कहना था कि रिज बोर्ड की ओर से उन्हें इस पुरानी मस्जिद को ढहाने का निर्देश मिला था।
इसके बाद DDA की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। हालांकि सदियों पुरानी मस्जिद को ढहाने से बखेड़ा खड़ा हो गया। DDA ने आननफानन में मस्जिद का मलबा भी हटा दिया था।