आर्थिक तंगी की शिकार हुईं सिंगर चेरिल बेकर बेच रहीं फर्नीचर

Central Desk
1 Min Read

लॉस एंजेलिस: गायिका चेरिल बेकर ने खुलासा किया है कि कोविड महामारी के कारण उनके हालात बहुत खराब हो गए हैं। अपना खर्च चलाने के लिए वे अपना फर्नीचर बेच रही हैं।

चेरिल ने कहा, मैं जब 21 साल की थी, तब से ही मैंने पेंशन के लिए प्रीमियम देना शुरू कर दिया था, लेकिन किसी न किसी कारण से मुझे वह पैसे निकालने पड़े।

अब मुझे स्टेट पेंशन के तौर पर 700 पाउंड और मेरे निजी अकाउंट से 250 पाउंड मिलते हैं, जो कि बहुत बढ़िया है। 66 साल की उम्र में भी मेरी एक प्रॉपर्टी गिरवी रखी है।

मुझे नहीं लगता कि मेरी उम्र के किसी व्यक्ति के साथ ऐसा होगा। वे अपने पैसे को लेकर समझदार होंगे या कम समझदार होंगे।

सिंगर ने यह भी बताया कि उनकी बेटियां सामान बेचने में उनकी मदद कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा, कपड़े और सभी प्रकार की चीजें बेचने में मेरी मदद कर रही हैं। हालांकि मुझे कोई सही ज्वैलरी नहीं मिली है, सारी ज्वैलरी नकली है। दीवारों पर लगी पेंटिंग और फर्नीचर बेच रही हूं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article