किसानों के साथ दुश्मन जैसा व्यवहार कर रही मोदी सरकार, मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

Central Desk
1 Min Read

Congress Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी है। यह सरकार किसान हितों की लगातार अनदेखी कर रही है।

खड़गे ने शनिवार को X पर लिखा कि कल आंदोलन कर रहे एक किसान की मौत हो गई और तीन किसान रबर बुलेट लगने से आंखों की रोशनी खो बैठे हैं। मोदी सरकार किसानों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है।

खड़गे ने कहा कि Congress किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी दिलाने के लिए वचनबद्ध है। हम किसानों को उनका हक दिलाएंगे।

उल्लेखनीय है कि ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन में हिस्सा लेने गुरदासपुर से आए एक किसान का शंभू बॉर्डर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। Media Report के अनुसार तीन किसानों को रबर बुलेट लगने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share This Article