Increase in Advocate Fees in Dumka: अधिवक्ता संघ (Advocates Association) ने वकालतनामा और हाजरी में पचास रुपये की हुई बढोत्तरी (Advocate Fees) करने का निर्णय लिया।
यह निर्णय जिला अधिवक्ता संघ (District Advocates Association) की शनिवार को जेनरल बॉडी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता निशिकांत प्रसाद ने की।
अधिवक्ता संघ के आय में वृद्धि के लिए वकालतनामा एवं हाजरी में 50-50 रुपये वृद्धि करने का निर्णय लिया। अब वकालतनामा 200 रुपये और हाजरी 200 रुपये में मिलेंगे। पहले वकालतनामा 150 रुपया में मिलता था, अब 200 रुपया में मिलेगा ।
वही हाजरी पहले 150 रुपया में मिलता था वह बढ़कर 200 रुपया हो गया है। अधिवक्ता संघ ने Bail Bond और Affidavit के दाम में भी वृद्धि किया है।
पहले Bail Bond 30 रुपया में मिलता था। अब 50 रुपया में मिलेगा। वही, जाति, निवासी, आय और बेलर Affidavit 80 की जगह 120 रुपया में मिलेगा। रिप्रजेंटनशन पिटीशन 5 रुपये के जगह 10 रुपये में मिलेगा। Commissioner’s Court में लगने टाइटल पेज 20 रुपये जगह 30 रुपये में मिलेगा। निर्धारित नया दर एक मार्च 2024 से लागू होगा।