Ranchi News: रविवार को रांची के SSP चंदन कुमार सिन्हा (Chandan Kumar Sinha) ने सुखदेव नगर थाना प्रभारी रमाकांत ओझा को लाइन हाजिर कर दिया है। यह Action एक महिला द्वारा थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाने के बाद लिया गया है।
एक महिला ने आत्महत्या की कोशिश की
गौरतलब है कि एक महिला ने शनिवार देर शाम आत्महत्या (Suicide) की कोशिश की थी। महिला ने एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी लिखा था।
उसने सुखदेवनगर थाना (Sukhdevnagar Police Station) प्रभारी रमाकांत ओझा पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसने थानेदार पर जबरन पासपोर्ट, मोबाइल और शादी का एल्बम जब्त करने के भी आरोप लगाए हैं।
महिला के अनुसार, थानेदार ने उससे एक सादे पेपर पर हस्ताक्षर भी करवाए हैं। इसके बाद ही SSP ने कार्रवाई की।