संत जेवियर्स कॉलेज ने यूजी सेमेस्टर 2 एग्जाम के लिए जारी की डेटशीट, 27 फरवरी से…

Central Desk
1 Min Read

Ranchi St. Xaviers College: राजधानी रांची के संत जेवियर्स कॉलेज (St. Xaviers College) रांची के UG सेमेस्टर दो की End Semester की परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है।

इसके तहत यूजी एनईपी सत्र 2022-26 और यूजी CBCS 2022-25 वोकेशनल सेमेस्टर टू के छात्र शामिल होंगे। इसमें BA, BSC, BCOM व Vocational विषयों की परीक्षा होगी। जो 27 से 12 मार्च तक दो शिफ्ट में होगी।

परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक होगी। परीक्षा शेड्यूल संस्थान की वेबसाइट में देख सकते हैं।

वहीं MA, MSC, Mcom Semester तीन की परीक्षा 20 से 23 फरवरी तक चलेगी। इसमें रेगुलर व रिपीटर्स छात्र शामिल होंगे। कॉलेज के परीक्षा विभाग ने बताया कि आरयू की ओर से St. Xaviers College को ऑटोनॉमस कॉलेज के अंतर्गत परीक्षा लेने की अनुमति दे दी गई है।

Share This Article