ED Interrogation in Land Scam Case: झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) में व्यापक पैमाने पर हुए जमीन घोटाले (Land Scam) में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) यानी प्रवर्तन निदेशालय की टीम लंबे समय से छानबीन कर रही है।
आरोपियों से पूछताछ हा में यह खुलासा हुआ है कि कई लोगों ने फर्जी दस्तावेज बनवाकर व सरकारी रिकार्ड में कई छेड़छाड़ के बाद जमीन की खरीद की।
उल्लेखनीय है कि रांची के बड़गाईं अंचल में 8.46 इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री Hemant Soren को गिरफ्तार भी किया गया है। ईडी ने कुल 17 ऑरिजनल रजिस्टर 2 की जांच की है।
जांच के दौरान पाया गया कि बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक Bhanu Pratap Prasad ने अपने सिंडिकेट के साथ मिलकर कई जमीनों को फर्जी तरीके से हथियाने में मदद की। जांच में यह पाया गया है कि कई भुईहरी व नन सेलेबल जमीनों की प्रकृति भी बदली गई। इसके बाद उन जमीनों की बिक्री कर दी गई।