CM Champai Soren on Delhi Tour.: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren ) इस समय दिल्ली दौरे पर हैं, जहां उन्होंने रविवार को निर्माणाधीन झारखंड भवन अवलोकन किया।
दिल्ली के केंद्र बिंदु कनाट प्लेस में बन रहे नए झारखंड भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अभी झारखंड भवन वसंत विहार (Vasant vihar) में स्थित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत समय से झारखंड भवन को दिल्ली के केंद्र में होने की आवश्यकता थी। अब ये आवश्यकता पूरी हो रही है।
नया झारखंड भवन (Jharkhand Bhavan) अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। हमें आशा है जल्द ही इसको क्रियान्वित किया जाएगा, जिससे सुगमता बढ़ेगी।
इस अवसर पर झारखंड के मुख्य स्थानिक आयुक्त के श्रीनिवासन और Jharkhand Bhavan के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।