Ranchi News: कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहट्टू (Sukurhattu) स्थित सरदार ढाबा (Sardar Dhaba) के पास रविवार शाम अमित कुमार महतो उर्फ तावड़े को धारदार हथियार से मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। वह गंभीर रुप से घायल है। युवक कांके के Sukurhattu का ही रहने वाला है।
धारदार हथियार से मारने का आरोप राजेन्द्र मुंडा पर लगा है। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी आरके वर्मा मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल भेजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि अमित कुमार महतो को Edged Weapon से मारा गया है। राजेन्द्र मुंडा पर आरोप लगा है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।