Groom Celebrated honeymoon by Sex Enhancing Pills: पुरुष महिलाओं के सामने अपनी मर्दानगी साबित करने के लिए क्या कुछ नहीं करते। UP के हमीरपुर (Hamirpur) में हैरान-परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। सात दिन पहले यहां एक युवक की शादी थी।
शादी के बाद दुल्हन अपनी ससुराल आ गई। दूल्हे ने सुहागरात (Marriage Firstnight) की तैयारी शुरू कर दी। सुहागरात पर दूल्हे ने Sex वर्धक गोलियां खा लीं।
दुल्हन की उलटियां शुरू हो गईं
सेक्सवर्द्धक गोलियां (Sex Enhancement Pills) खाकर पति ने पत्नी से संबंध बनाए और अपनी हवस के चक्कर में नई नवेली दुल्हन को बुरी तरह से जख्मी कर दिया।
अगले ही दिन उसकी हालत बिगड़ गई। दुल्हन की उलटियां (Vomits) शुरू हो गईं। दुल्हन ने अपनी तबीयत खराब होने की जानकारी अपने मायके वालों को दी। सात फरवरी को पीड़िता को इलाज के लिए Kanpur में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान 10 फरवरी को उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। भाई नेससुराल वालों के खिलाफ तहरीर देने की बात कही है।
युवती के मां-बाप नहीं है
शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती की बीते तीन फरवरी को उरई से बारात आई थी। युवती के मां-बाप नहीं है। भाई सरकारी कर्मचारी है, जिसने शादी की थी।
4 फरवरी को युवती विदा होकर अपनी ससुराल पहुंची थी। युवती की भाभी ने बताया कि सात फरवरी को वह अपने पति संग एक वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कानपुर गई हुई थी तभी ननद के ससुराल के लोगों का फोन आया, जिन्होंने यह आरोप लगाया कि उन लोगों ने युवती की बीमारी छिपाकर शादी की है। उसे उल्टियां हो रही हैं और तबीयत खराब है।
भाभी के अनुसार वह लोग कानपुर की शादी छोड़कर उसी दिन उरई पहुंच गए, जहां से ननद को लेकर सीधे कानपुर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार हुआ। लेकिन आराम नहीं मिला।
युवती के साथ ऐसे संबंध बनाए गए हैं जैसे गैंगरेप किया गया हो
दुल्हन की भाभी ने बताया कि तबियत खराब होने की जानकारी उसकी ननद ने फोन पर उसे दे दी थी। साथ ही यह भी बताया था कि तबियत क्यों खराब हुई है।
दुल्हन की भाभी ने बताया कि उसकी ननद के साथ दूल्हे ने Sex Enhancement Pills खाकर संबंध बनाए थे जिससे उसकी हालत बिगड़ी है। इसके बाद युवती को Gynecologist को दिखाया गया।
चेकअप के बाद Gynecologist ने कहा कि युवती के साथ ऐसे संबंध बनाए गए हैं जैसे Gang Rape किया गया हो। युवती को अंदरूरी जख्मी हो गए थे। जिसकी वजह से इंफेक्शन फैल गया और 10 फरवरी को दिन में 3.30 बजे युवती की कानपुर में मौत हो गई।